Wednesday, September 26, 2018

हार कर मैंने लड़ना सीखा है

हार कर मैंने लड़ना 
सीखा है ,
खोया बहुत कुछ मगर 
मुश्किलों से उलझना सीखा है ,
देख कर हैरान हूँ समंदर 
का किनारा, 
उफ़नती लहरों से किस कदर  
रोज़ इसने अकड़ना सीखा है ,
हार में जो सीख वो जीत में कहाँ ,
हार गया पर ख़ुशी है इस बात की ,
हारने वालों ने अक्सर दिलों को जीता है।

--तरुण पाठक 

4 comments:

Post a Comment